Last Updated on 25/02/2024 by Deeplina Deka
Sibsagar News: असम के सिबसागर में चोरी के काठ बरामत, साथ में दो ट्रक भी जब्त की असम पुलिस ने
Assam Police Seized Large Amount Illegal Wood In Sibsagar. Sibsagar News, Sibsagar News Today, Illegal Wood Seized In Sibsagar News, Assam
असम के सिबसागर में दो ट्रक से अवैध तरीके से काठ ले जाते समय असम पुलिस द्वारा दो ट्रक जब्त की जिसमे बोहोत ज्यादा काठ बरामत की और साथ में ट्रक की चालक और सहचालक को पकड़ा है अब उनसे पूछताछ सुरु किया गया है।
स्थानियो लोगो का कहना है यह सब अक्सर चलता रहता है हां कुछ पकड़ा भी जाता है ट्रक कभी कभी लेकिन कुछ दिनों के अंदर वह ट्रक छूट भी जाता है।
=====)) Connect With Us ((====
![]() |
Join |
![]() |
Join |
![]() |
Join |
अब इन सबके पीछे कौन है यह तोह आगे जाके ही पता चलेगा।
लोगों का यह भी कहना है जब ट्रक पकड़ा जाता है तब उस ट्रक का कोई भी कागज नहीं होता है।
लेकिन कुछ दिनों के अंदर उस ट्रक का सभी बेध कागज निकल जाता है
जिसके वजह से वह ट्रक छूट जाता है।
यह सब काठ जो अरुणाचल प्रदेश से रंगिया तक ले जा रहा था।
अब यह किसका काठ है यह तो आगे जाकर ही पता चलेगा।
Assam Police Seized Large Amount Illegal Wood In Sibsagar
जो ट्रक पकड़ा गया उसका संख्या है AS-01-PC-5593 और AS-01-KC-6763
Also Read: Illegal Pharmacy Seized In Assam
लोगों का कहना है यह सब अक्सर यहां पर होते रहता है लेकिन प्रशासन कुछ नहीं करता। लोगों का यह भी कहना है अगर यह सब आगे भी चलता रहेगा तो स्थानीय लोग चुप नहीं रहेगा वह लोग खुद कुछ व्यवस्था लेगा।
बस आज की इस पोस्ट में इतना ही आशा करता हूं कि इस पोस्ट में आप लोगों को हर तरह की जानकारी प्राप्त हो गया होगा।।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहचाए ताकि हर लोगों को इस खबर के बारे में पता चले
असम के कोई भी छोटा या बड़ा खबर हो हर खबर की जानकारी आप लोगों को यहीं पर मिलेगा।
इसीलिए कोई भी खबर को सबसे पहले पाने के लिए आप लोग हम लोगों से जुड़े रहना।